Sunanda Aswal

Add To collaction

शौर्ट स्टोरी चैलेंज

प्रतियोगिता:शोर्ट स्टोरी चैलेंज
शीर्षक :लॉक डाउन में बहू
जोनर : हास्य 

बरसात का मौसम ..!!

नई नवेली सोना ..हाथों की महेंदी भी फीकी ना हुई कि सासू मां ने सारे काम सर पर धर दिए ।

मुआं लॉकडाऊन भी कम बेदर्द ना निकला सारी कसर बराबर कर दी ..!

सासू मां की नज़र में खटक जाती जरा कभी चाय देर से आ जाती । पति को तो कुछ ना कह सकी फुर्सत कहां थी मियां को ,ऑनलाइन ड्यूटी बजाते बजाते जाने कितनी बार चाय धर आती उसके पास यही कोई आठ से नौ बार..!

सासू मां तो बहू ," --का कर रही हो ? जरा सौंफ साफ कर दे,जरा अचार सुखा आ ,जरा जीरा साफ कर दे,दाल को साफ कर डब्बे पोंछ कर भर दे ..!

उठापटक करते करते कब शाम हो गई पता ना चलता ..। अपना ही समय साफ हो रहा था .!

दिनभर किचन में खटपट खटपट गर्मी में भी गर्म गर्म रोटी परोस कर देना ..! उफ़ कर जाती पूरे छ:भाई बहनों का परिवार ..! अम्मा ने कभी सोचा होता कभी कि इतना बड़ा कुटुंब ..क्या जरूरत थी ..? ऊपर से ये लॉकडाऊन कितना अत्याचारी निकला ..बाबा रे..!

खत्म होने दो लॉकडाऊन फिर देखो कैसे रहती हूं घर में ...ना ये सौंफ साफ होगी ना ही चाय बनेगी ..!!

तभी टी.वी. न्यूज चल रही है ...

"जैसा पता चला है तीसरा वैरिएंट आ गया है ।
अभी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू रहेगा । सुबह शाम दुकाने खोली जाएंगी , लॉकडाऊन की अवधि पूरे दो महीने के लिए बढ़ा दी गई है ..!! "

बहू बेहोश है ..होश में आने को पूरा साल लग सकता है ..!!

बहू ने तीसरा वैरिएंट भी हंसते हंसते किचन में सह लिया था । भला मना रही है कि ,अब जीवन सही चले और सभी सुरक्षित रहें ।

तभी युक्रेन और रसिया के युद्ध की खबरों ने उसके दिल को दहला दिया ,युद्ध होगा तो सब आर पार ही होगा । यदि तृतीय विश्व युद्ध की आशंका होगी तो पहला वार  किचन पर होना चाहिए । 😎

सासू मां अंदर से ,"बहू ..! चौथी वैरिएंट की खबर आ रही है , सुना है इस बार अधिक घातक है । हल्ला बहुत मचा है ।"

सासू मां को पता नहीं चल पाया कि बहू नाटो बन ग‌ई है उसने कानों में अबकी बार रुई डाल दी है ..। 😷

",बहू ओ बहू कहां हो ?"🙄

बहू गुनगुना रही है ,"---होठों से ऐसी बात जो दबाके चली आई , दुहाई है दुहाई ...हा रे हां ..!"☺️

बाहर बारिश भी बहू का साथ दे रही है मस्त ..!🤓😂

#लेखनी
#लेखनी कहानी
#लेखनी कहानी का सफर

सुनंदा ☺️

   20
9 Comments

Gunjan Kamal

31-May-2022 01:41 PM

शानदार प्रस्तुति 👌👌

Reply

Reyaan

26-Apr-2022 03:58 PM

Very nice

Reply

Seema Priyadarshini sahay

25-Apr-2022 03:29 PM

😀😀👌👌

Reply